क्या बेटा ओसामा मर गया आज सुबह सुबह हमे यही सुनने को मिला हम ये न समज पाए की वो वर्ध व्यक्ति हमसे पुच रहे थे या बता रहे थे , आज जब सुबह सुबह योगा कर के लोटे तो हमारे निवास स्थान के निकट एक मिठाई की दूकान है जहा हम तजा जलेबी की खुसबू लेते हुए न्यूज़ पेपर पढने बैठ गए कुछ देर बाद के बुजर्ग आदमी भी मेरे और मेरे मित्र के पास आ कर विराजमान हो गए हो यहाँ हम अपने मित्र के साथ वार्ता मै उल्जे थे हमरे मित्र राजेश कुमार का कहना था की की लादेन कितना भोला दीखता है तभी बड़ी देर से हमारे न्यूज़ पेपर को गुरते हुए उन बुजर्ग व्यक्ति ने पुच लिया क्या बेटा ओसामा मर गया और वो ७५ साल के व्यक्ति ने अपने छोटे से थैले से हमे २ रुप्यी निकाल कर देते हुए कहा की बेटा ये न्यूज़ पेपर मुझे दे दो तभी मेरे मित्र ओबामा की तरह गुस्सा होते हुए बोले हमे तो लगा कही वो गुस्से मै ७५.साल के इस व्यक्ति को ओसामा न बना दे तभी हमारे मन मै आया क्यों न ये न्यूज़ पेपर हम भी बेच दे हमारा तो है नहीं हमे तो २ रूपी का फायदा हे होगा तभी हमारे मित्र विक्की बन्ना बोले पेपर लेना है तो आगे से लो जाओ हम नहीं देंगे तभी वो वर्ध व्यक्ति फिर पुच बैठे क्या बैठा ओसामा मर गया बेचारा भला आदमी था .......................... भगवान् भी भले लोगो को जल्दी बुला लेता है

![]() |
क्या ओसामा मर गया |