![]() |
घर लौटने मे जमाने निकल गए |
घर लौटने मे जमाने निकल गए
अब ये केवल किसी ग़ज़ल की पंक्तिया न होकर जिन्दगी की हकीकत हो गयी
हर दिल मे इस बात की टीस रह गयी
घिर आई शाम हम भी चले अपने घर की और
पंछी भी अपने ठिकाने निकल गए
अब तो हम भी अपने गरोंदो के लिए चल दिए मगर अब तो देर हो चुकी थी
जब घर को लौटे तो जमाने निकल गए
बरसात गुजरी सरसों के मुरजा गए फूल
उनसे मिलने के सारे रास्ते गए भूल
कुछ के चहरे अब भी है याद कुछ हम को गए भूल
पहले तो हम बुज़ाते रहे अपने घर की आग
फिर बस्तियों मे आग लगाने निकल गए
खुद मछलिया पुकार रही है कहा है जाल
तिरो की आरजू मे निशाने निकल गए
किन शाएलो पे नीद की परिया उतर आई
किन जंगलो मे ख्वाब सुहाने निकल गए
हनी , हमारी आँखों का आया उसे ख़याल
जब सारे मोतियों के खजाने निकल गए
हालत यही थे हमारी जिन्दगी के पढ़ लिख गए तो कमाने निकल गये
लौटने मे घर को जमाने निकल गए लौटे थे घर को तो चुलो मे राख
और खली बर्तन रह गए थे कुछ धुंदली यादे और चहरे पे अश्क रह गए थे
उनकी गलिया भी सुनी थी जहा कभी महफ़िल हुआ करती थी
कभी इस घर मै माँ की हसी गूंजा करती थी
अब तो बस खुद से बतियाती दीवारे रह गयी
आती थी वो कुए पर तो नज़र बचा कर हम से मुस्कराया करती थी अब तो
अब तो चेहरा देखे जमाने =================== गुज़र गए
घर लौटने मै जमाने निकल गए देखे अपनों को अब तो जमाने निकल गए
घर लौट अब तो जमाने निकल गए ===========================
घर लौटे अब जमाने निकल गए ============================================
कभी इस घर मै माँ की हसी गूंजा करती थी
अब तो बस खुद से बतियाती दीवारे रह गयी
![]() |
जब सारे मोतियों के खजाने निकल गए |
अब तो चेहरा देखे जमाने =================== गुज़र गए
घर लौटने मै जमाने निकल गए देखे अपनों को अब तो जमाने निकल गए
घर लौट अब तो जमाने निकल गए ===========================
घर लौटे अब जमाने निकल गए ============================================
बहुत सुंदर लिखा है......हर किसी की ज़िन्दगी से जुडती हुई रचना!!
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत धन्यवाद नेहा ji
जवाब देंहटाएंthanks neha ji
जवाब देंहटाएं.हर किसी की ज़िन्दगी से जुडती हुई रचना| धन्यवाद|
जवाब देंहटाएंthanks patali -the village blog
जवाब देंहटाएंबहुत खूबसूरती के साथ शब्दों को पिरोया है इन पंक्तिया में आपने
जवाब देंहटाएंसोचा की बेहतरीन पंक्तियाँ चुन के तारीफ करून ... मगर पूरी नज़्म ही शानदार है ...आपने लफ्ज़ दिए है अपने एहसास को ... दिल छु लेने वाली रचना ...
जवाब देंहटाएंthanks sanjay ji
जवाब देंहटाएंmy dear it is not ur nazam. it was published in a special edition of rajasthqan patrika along with many such beautiful gazals/ nazms of non famous urdu poets to provide a tribute to thier marvellous contribution in urdu poetry. You just changed the name of shayar. KHUD KA LIKHA CHAPPO.
जवाब देंहटाएंagar geeta pahle se likhi ho to bhi wo fir se likhi jati hai bus andaz naya ho yo sab naya hai or is mai kab kaha tha ki ye meri nazam hai janab maine ti ise remix kiya hai
जवाब देंहटाएं